उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: मुआवजा न मिलने से कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में भूमि अधिग्रहण की जमीन का मुआवजा न मिलने के कारण एक किसान ने आत्महत्या कर ली. दरअसल मृतक किसान के ऊपर करीब 10 लाख रुपये का कर्ज था.

कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या.

By

Published : Jul 17, 2019, 7:12 PM IST

महोबा: बुंदेलखंड में एक के बाद एक किसान आत्महत्या करने को मजबूर होता जा रहा है. दरअसल महोबा जिले में एक किसान ने भूमि अधिग्रहण की जमीन का मुआवजा न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है.

कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या

क्या है पूरा मामला

  • मामला कबरई ब्लाक के गंज गांव का है, जहां के रहने वाले 67 वर्षीय किसान विशाल सिंह के ऊपर बैंक और साहूकारों का करीब 10 लाख रुपये कर्ज था.
  • दरअसल मृतक किसान की जमीन सिचाई विभाग द्वारा सन 2012 में अधिग्रहित की गई थी.
  • अभी तक किसान को मुआवजा नहीं मिल सका.
  • दिन प्रतिदिन बैंक और साहूकारों का दबाव के कारण किसान का जीना मुहाल हो गया था.

अर्जुन सहायक परियोजना के बांध डूब क्षेत्र में सिचाई विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहण की गई थी. जिसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला और मृतक लगातार सिंचाई विभाग के चक्कर काटता रहा. बैक और साहूकारों के कर्ज को लेकर परेशान रहते थे. जिससे परेशान होकर आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
-सूरज भान सिंह, मृतक का परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details