महोबा: कोरोना महामारी से पीड़ित व प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में 'पीड़ित सहायता कोष' में जनता और संस्थाएं दान दे सकते हैं. इसका उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने व राहत प्रदान करने के लिए होता है. उन्होंने बताया कि हाल में ही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड केअर फण्ड की स्थापना की.
इसका उपयोग जनसामान्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा प्रदेश के राजकीय चिकित्सा विश्वविद्यालयों, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों और राजकीय चिकित्सालयों में अवस्थापना और चिकित्सा सुविधाओं के लिए किया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी से प्रभावित असहाय और गरीब लोगों की सहायता के लिए किसान महेश कुमार ने जिलाधिकारी को 51,000 रुपये का चेक दिया है. वे चाहते इस धनराशि का प्रयोग इस माहमारी से निपटने के लिए हो.
इस पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करना चाहते वे स्वेच्छा से दान कर सकते हैं.