महोबाः बुंदेलखंड क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को बर्बाद कर दिया है. ऐसे में किसान के सामने अपने परिवार की परवरिश की चिंता सता रही है. महोबा में कर्ज से परेशान एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फसल बर्बाद देख किसान को खेत में ही हार्ट अटैक पड़ गया. किसान ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक और साहूकारों से कर्ज ले रखा था और अच्छी फसल पैदावार की उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन दैवीय आपदा की चपेट में आकर उसका सब कुछ तबाह हो गया.
कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई गांव में रहने वाले किसान शिवनाथ पुत्र कल्लू की 5 बीघा खेती है, जिसमें उसने गेहूं की फसल बोई थी. शिवनाथ ने कटाई कर फसल को खेत में ही रखा हुआ था, लेकिन अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसान की फसल पर नष्ट हो गई. तेज हवाओं से कटी पड़ी फसल उड़ गई, जिसे किसान ने बमुश्किल समेटा. मगर, दोबारा से हुई बारिश से वो हताश हो गया और खेत में ही रुककर फसल को बचाने का प्रयास करता रहा. खेत में मौजूद किसान ने जब फसल को बर्बाद देखा तो उसके होश उड़ गए.