महोबा: जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में सिंचाई के लिए डीजल इंजन पंप चालू करते समय कुएं में गिरने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं किसान की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लुहेड़ी में बब्लू रैकवार का 26 वर्षीय पुत्र कालीचरन खेतों में सिंचाई करने गया था. इस दौरान जैसे ही वह कुएं के बगल में बने गड्ढे में रखे पंप को चालू करने के लिए उतरने लगा कि तभी रस्सी छूट जाने पर वह कुएं में जा गिरा. वहीं इस बीच आसपास के खेतों में किसी के मौजूद न होने पर किसान की पानी में डूबकर मौत हो गई.