महोबा: जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक पेशे से किसान था. सिंचाई के लिए खेत पर पानी लगाने के लिए मोटर चालू करने गया था. उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. लिहाजा परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महोबा: मोटर चालू करते समय करंट लगने से किसान की मौत - farmer died due to electric current
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सिंचाई करने के लिए मोटर चालू करते समय एक युवक को करंट लग गई. इससे उसकी मौत हो गई.
महोबा में करंट लगने से युवक की मौत.
करंट लगने से युवक की मौत
- मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के स्वासा माफ गांव का है.
- 22 वर्षीय सोहन लाल खेत में पानी लगाने के लिए मोटर चालू करने गया था.
- मोटर चालू करते समय वह करंट की चपेट में आ गया.
- परिजन उसे अस्पताल ले गए.
- जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सोहन नाम के युवक को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को भी सूचना दे दी गई है.
-जितेंद्र कुमार सिंह, चिकित्सक जिला अस्पताल