उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में कर्ज से परेशान किसान की मौत - Farmer dies in Mahoba

महोबा में बैंक और साहूकारों के कर्ज के बोझ तले दबे और फसल सही न होने के सदमे से एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान पर बैंकऔर साहूकारों का लाखों रुपये का कर्ज था, जिसके चलते वह अक्सर परेशान रहता था.

महोबा में कर्ज से परेशान किसान की मौत
महोबा में कर्ज से परेशान किसान की मौत

By

Published : Apr 1, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 4:40 PM IST

महोबा: जिले में किसानों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा यहां का किसान कभी सूखा, कभी ओलावृष्टि तो कभी अतिवृष्टि के चलते आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर है. बैंक और साहूकारों के कर्ज के बोझ तले दबे और फसल सही न होने के सदमे के चलते एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान पर बैंकऔर साहूकारों का लाखों रुपये का कर्ज था, जिसके चलते वह अक्सर परेशान रहता था.

महोबा में कर्ज से परेशान किसान की मौत
दैवीय आपदाओं के शिकार बुंदेलखंड के महोबा जिले के छिकहरा गांव के रहने बाले मुन्नीलाल का 33 वर्षीय पुत्र केशवदास पर यूनियन बैंक महोबा से 2 लाख रुपये, किसान क्रेडिट कार्ड से 55 हजार और साहूकारों से लिए हजारों रुपये के कर्ज से अक्सर परेशान रहता था, जिसके चलते उसे हृदयाघात होने की शिकायत पर परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. किसान केशवदास की अचानक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.



मृतक के परिजन गनेशी ने बताया कि "फसल सही से न होने पर हमारे जीजा को हार्ट अटैक आ गया. इनके ऊपर बैंक, ग्रीन कार्ड और साहूकारों का कर्ज था. तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई. एसआई कोतवाली राहुल पांडे ने बताया "मृतक केशव देव की ब्रेन हेमरेज मौत हो गई है जिसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।

Last Updated : Apr 16, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details