महोबा:खेत में बोरबेल से पानी लगा रहा किसान करंट की चपेट में आकर झुलस गया. खेत के पास मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महोबा: करंट लगने से किसान की मौत, सिंचाई करते समय हुआ हादसा - mahoba latest khabar
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में करंट की चपेट में आने से एक किसान घायल हो गया. परिजन घायल को लेकर अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
करंट से किसान की मौत
खरेला थाना क्षेत्र के पुन्निया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में काम करते समय एक किसान कंरट की चपेट में आ गया. गांव के रहने वाले रामआसरे का पुत्र खूबचन्द्र खेत में बोरबेल से पानी लगा रहा था तभी बोरवेल में करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि सिंचाई करते समय बोरवेल में करंट आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
एसआई भूपेन्द्र प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि पुन्निया गांव में खूबचन्द्र अपने खेत में सबमर्सिबल पंप ठीक कर रहा था तभी उसमें करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है.