उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने बरसाए ईंट-पत्थर, 3 गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के महोबा में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया, जिसमें कुछ पुलिस वालों को मामूली चोटें आई हैं.

etv bharat
दो महिलाओं सहित एक आरोपी को गिरफ्तार.

By

Published : Jan 6, 2020, 12:49 PM IST

महोबा:जिले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस मामले में दारोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो महिलाओं सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

क्या है पूरा मामला

मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रिबई गांव का है, जहां हिस्ट्रीशीटर अपराधी राकेश यादव ने गांव के रहने वाले चक्रपाणि वाजपेयी के घर पर गाली-गलौच कर फायरिंग की. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस जब राकेश यादव को पकड़ने उसके घर पहुंची तो राकेश यादव के परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया.

इसकी सूचना चौकी प्रभारी द्वारा कोतवाली और अपने उच्च अधिकारियों को दी गई. इस मामले में चौकी प्रभारी हरिश्चन्द्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर दो महिलाओं सहित एक आरोपी गोबिंद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इन सभी पर पुलिस ने धारा 147/148/307/323/332/353/427 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

इसे भी पढ़ें:-अलीगढ़: JNU के समर्थन में AMU के छात्र निकालेंगे तिरंगा यात्रा, कैंपस में बढ़ाई गई सुरक्षा

चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रिबई गांव में राकेश यादव जो अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं. उन्होंने वाजपेयी के घर पर हमला बोल दिया था और फायरिंग भी की गई थी. सूचना मिलने पर हमारी पुलिस टीम पहुंची और अभियुक्तों को पकड़ लिया था. उसी समय महिलाओं द्वारा पुलिस पर पथराव कर हमला कर दिया गया.
वीरेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, महोबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details