महोबाःउत्तर प्रदेश पुलिस की लाख कोशिश करने के बाद भी अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं है. दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का है. जहां आरपीएफ टीम ने एक इंटरनेट कैफे पर छापा मारकर 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है.
महोबाः अबैध तरीके से रेल टिकटिंग करोबार का पर्दाफास, तीन गिरफ्तार - आरपीएफ और पुलिस की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में अवैध रूप से रेलवे टिकट का व्यापार कर रहे तीन शातिरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार महोबा जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में आरपीएफ थाना प्रभारी ने रॉयल इंटरनेट कैफे पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पकडे़ गए शातिर इंटरनेट कैफे पर अवैध रूप से रेल टिकट का व्यापार करते थे. गिरफ्तार किए गए शातिरों के पास कम्प्यूटर, लैपटॉप सहित कई जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है आरपीएफ की झांसी से आई तीन सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करके अवैध रूप से ई-टिकटिंग कारोबार का पर्दाफास किया है. फिलहाल पुलिस ने शातिरों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर पर्शनल आईडी से टिकट का व्यापार करते थे. अग्रिम कार्रवाई की डिटेल झांसी से मिलेगी.