उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः अबैध तरीके से रेल टिकटिंग करोबार का पर्दाफास, तीन गिरफ्तार - आरपीएफ और पुलिस की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में अवैध रूप से रेलवे टिकट का व्यापार कर रहे तीन शातिरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है.

अबैध तरीके से रेल टिकटिंग करोबार का पर्दाफास

By

Published : Nov 24, 2019, 5:28 PM IST

महोबाःउत्तर प्रदेश पुलिस की लाख कोशिश करने के बाद भी अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं है. दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का है. जहां आरपीएफ टीम ने एक इंटरनेट कैफे पर छापा मारकर 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने छापेमारी कर की कार्रवाई.

जानकारी के अनुसार महोबा जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में आरपीएफ थाना प्रभारी ने रॉयल इंटरनेट कैफे पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पकडे़ गए शातिर इंटरनेट कैफे पर अवैध रूप से रेल टिकट का व्यापार करते थे. गिरफ्तार किए गए शातिरों के पास कम्प्यूटर, लैपटॉप सहित कई जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं.

बताया जा रहा है आरपीएफ की झांसी से आई तीन सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करके अवैध रूप से ई-टिकटिंग कारोबार का पर्दाफास किया है. फिलहाल पुलिस ने शातिरों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर पर्शनल आईडी से टिकट का व्यापार करते थे. अग्रिम कार्रवाई की डिटेल झांसी से मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details