महोबा:सूबे में जहरीली शराब से मरने वालों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर महोबा जिले में आबकारी और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने अवैध शराब के ठिकानों में छापेमारी कर हजारों लीटर लहन को नष्ट किया. फिलहाल छापेमारी की सूचना मिलते ही इस कारोबार को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए.
आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी...
- महोबा मुख्यालय के लाल पहड़िया, बिच्छू पहड़िया इलाके में कई वर्षों से कबूतरा जाति के लोग डेरा जमाए हुए हैं.
- कबूतरा समुदाय के लोगों का सिर्फ एक ही कारोबार है, कच्ची शराब उतारकर बेचना.
- कच्ची शराब को कबूतरा समुदाय की महिलाओं द्वारा बनाया जाता है.
- सूबे में शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं.
- आबकारी और पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी.
- छापेमारी के दौरान दो हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया है. साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया गया.
- मौके से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है.
- पुलिस टीम पहुंचने से पहले अवैध शराब के कारोबारी मौके से फरार हो गए.