महोबा: लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों की मदद के लिए न सिर्फ समाजसेवी आगे आ रहे हैं, बल्कि किन्नर भी अपनी क्षमता के अनुसार सेवा भाव से लगे हुए हैं. किन्नर प्रवासी मजदूरों-कामगारों को भोजन दे रहे हैं.
महोबा जिले के कैमाहा बॉर्डर, जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है वहां से लगातार प्रवासी मजदूर-कामगार अपने घर लौट रहे हैं. कामगारों को गंतव्य तक पंहुचाने के लिए सरकार द्वारा बसों का इंतजाम किया गया है.
कई दिनों से पैदल चलकर बॉर्डर पर पहुंचे प्रवासी मजदूरों को किन्नरों द्वारा लंच पैकेट, बिस्कुट और पानी देकर उन्हें कुछ राहत देने की कोशिश की जा रही है. किन्नरों का यह सेवाभाव देखकर जरूरतमंद उन्हें दुआएं दे रहे हैं.
नीतू (किन्नर) का कहना है कि वह अपना फर्ज निभा रही हैं. इस समय लोग मुसीबत में हैं और इस घड़ी में उनका साथ देना हम लोगों का फर्ज बनता है, जब से लॉकडाउन हुआ है तब से हम लोग लगातार सहयोग कर रहे हैं.