महोबा:यूपी सरकार आमजन तक अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसी क्रम में 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदेश भर में आपातकालीन चिकित्सा सेवा में अहम भूमिका निभा रही हैं. वहीं, अब कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा की हालत खस्ता हो गई है. आए दिन एम्बुलेंस में गड़बड़ी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला महोबा जिले से सामने आया है. यूपी में पूर्ववर्ती सपा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली यह सेवा खुद बीमार हो गई है.
एम्बुलेंस 108 पर कार्यरत पायलट ओमप्रकाश ने बताया कि अधिकतर एम्बुलेंस में एसी, टायर और खिड़कियां जवाब दे चुकी हैं. एम्बुलेंस की मरम्मत कराने के लिए कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन एम्बुलेंस की मरम्मत नहीं कराई गई. हर बार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. कई महीनों से एम्बुलेंस का एसी खराब है. अस्पताल ले जाते समय मरीजों को परेशानी होती है. वहीं, टायर भी पुराने हो गए हैं, इन्हें बदलवाने के लिए भी कई बार शिकायत की गई.