महोबा:जिला अस्पताल में इलाज कराने आए बुजुर्ग व्यक्ति जिनको जहरीले कीड़े ने काट लिया था. वह चलने फिरने के हालत में नहीं थे. शनिवार को जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली, एम्बुलेंस न मिलने पर वृद्ध रमेश के परिजन अस्पताल की स्ट्रेचर से 1 किलोमीटर दूर स्टैंड तक ले गए. बुजुर्ग व्यक्ति के पैर में समस्या होने के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
महोबा: जिला अस्पताल में बुजुर्ग को नहीं मिली एम्बुलेंस
यूपी के महोबा में एम्बुलेंस न मिलने पर एक वृद्ध आदमी को उनके परिजन अस्पताल से स्ट्रेचर से 1 किलोमीटर दूर स्टैंड तक ले गए. परिजनों ने बताया कि एम्बुलेंस न मिलने पर उन्हें 1 किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल तय करनी पड़ी.
बुजुर्ग को नहीं मिली एम्बलेंस.
इसे भी पढ़ें:-महोबाः नोडल अधिकारी ने किया पुलिस लाइन समेत कोतवाली का निरीक्षण
ऐसा कोई मामला जिला अस्पताल में नहीं आया है. अगर कोई स्ट्रेचर पर मरीज ले गया है तो हमें जानकारी नहीं है.
डॉ. यतेन्द्र पुरवार, डॉक्टर, जिला अस्पताल