महोबा: कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए दिव्यांगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसका ख्याल रखना भी बहुत ही जरूरी है. इसके लिए सरकार के सम्बंधित विभागों को सतर्क किया गया है कि इन लोगों की जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाए. जिला सर्विलांस अधिकारी, एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र प्रसाद ने जनपदवासियों से यह अपील की है.
अनावश्यक रूप से किसी वस्तु को न छूने पाएं दिव्यांग अनावश्यक रूप से किसी वस्तु को छूने न पाएंदिव्यांगों को उनकी शारीरिक संरचनाओं के चलते कोरोना का खतरा ज्यादा रहता है. शारीरिक अक्षमताओं के चलते अगर वे खुद से साफ-सफाई करने में असमर्थ हैं तो उस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, ताकि उनको संक्रमण से बचाया जा सके. साबुन-पानी से उनके हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए. अनावश्यक रूप से किसी वस्तु को छूने न पाएं, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है.
समय-समय पर उनकी देखरेख करते रहेंखांसने या छींकने से पहले वह खुद से सावधानी बरतने की स्थिति में नहीं हैं तो उन्हें मास्क पहनाने के साथ ही हर गतिविधि पर ध्यान देना जरूरी है. उनको व्हीलचेयर से लाने और ले जाने में बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिएय. व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरणों में कोई गड़बड़ी हो तो उसे दुरुस्त कराने और समय-समय पर उनके सैनिटाइज करते रहना चाहिए.
एसीएमओ ने कहा इनका पूरा रखे ख्यालदिव्यांगों के खानपान पर भी पूरा ध्यान रखें, ताकि वह कोरोना जैसी बीमारियों से आसानी से लड़ सकें. उनके भोजन में उन खाद्य पदार्थों को अवश्य शामिल करना करें जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाले हों. मौसमी फल, हरी सब्जी के साथ ही पीने को गुनगुना पानी दें. तुलसी पत्ती, अदरक की चाय और हल्दी मिला दूध भी फायदेमंद होता है. चिकित्सक ने अगर किसी खाद्य पदार्थ को उनकी शारीरिक संरचना के चलते सेवन करने से मना किया हो तो उसे बिल्कुल न दें. इसके अलावा उनकी जो दवाएं पहले से चल रहीं हैं, उनको नियमित रूप से दें.