महोबा:जिले में गेहूं खरीद 15 अप्रैल से शुरू होगी. इसी के मद्देनजर डीएम ने पचपहरा विशिष्ट मंडी का औचक निरीक्षण किया. साथ ही दृष्टिगत केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल
डीएम ने किसानों को अवगत कराते हुए कहा कि 15 अप्रैल से पूरे जनपद में 48 निर्धारित किए गए क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू होगी. इस बार सरकार की तरफ से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है.
महोबा: डीएम ने गेंहू क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - महोबा में लॉकडाउन
यूपी के महोबा में डीएम ने गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने समस्त केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसलिए अपने स्तर से टोकन व्यवस्था लागू कराना सुनिश्चित करें.
किसानों को किसी भी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं
उन्होंने समस्त केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी भी केंद्र पर भीड़ न हो. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसलिए अपने स्तर से टोकन व्यवस्था लागू कराना सुनिश्चित करें. खरीद केंद्रों पर साबुन-पानी और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए. उन्होंने बताया कि गेहूं क्रय केंद्र पर जाने के लिए किसानों को किसी भी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं होगी.
किसान बंधुओं से अपील है कि अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर जाकर गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचे. इसके साथ ही दलालों के चक्कर में न पड़ें.
-अवधेश कुमार तिवारी, डीएम