महोबा: शुक्रवार को जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर के साथ शहर के वीरभूमि महाविद्यालय आश्रय स्थल व कैमाहा बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने भोजन को व्यर्थ न करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सारे कार्यों को करने के निर्देश दिए.
अस्थायी आश्रय स्थल का निरीक्षण
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी व एसडीएम सदर राजेश यादव ने वीरभूमि महाविद्यालय में बनाए गए अस्थायी आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. डीएम ने आश्रय स्थल पर साफ-सफाई का जायजा लिया व भोजन एवं नाश्ता के सम्बंध में लोगों से पूछताछ भी की. लोगों ने बताया कि दिन में 2 बार भरपेट भोजन और चाय नाश्ता भी दिया जाता है.