उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: जिलाधिकारी लोगों को कर रहे जागरूक, बता रहे सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व

महोबा में जिला अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को लॉकडाउन और कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं. वे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के फायदे बता रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को भी पालन करने की अपील कर रहे हैं.

mahoba
डीएम और एसपी ने लिया हालात का जायजा.

By

Published : Apr 18, 2020, 1:52 PM IST

महोबा: जनपद के विभिन्न स्थानों के दौरे के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने के कड़े निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को जनपद के समस्त बॉर्डर्स पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहर व अन्य प्रदेशों से गांव में आता है तो उसकी सूचना सम्बन्धित प्रधान, सचिव, लेखपाल, आशा और आंगनबाड़ीकर्मी तत्काल सीएमओ, कन्ट्रोल रूम, थाना, तहसील आदि को दें. उन्होनें प्रधान बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति को गांव के स्कूल और पंचायत भवन आदि में क्वारेंटाइन करें तथा तहसील और विकास खण्ड स्तर पर बनाये गये शेल्टर होम में पहुंचायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना समस्या के दृृष्टिगत मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसलिए कोई भी बिना मास्क लगाये सार्वजनिक जगह पर न जाये. उन्होनें कहा कि किसान बन्धु गेंहू क्रय कन्द्रों पर टोकन के हिसाब से ही जायें. अनावश्यक भीड़ न लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होनें ये भी कहा कि राशन कोटे की दुकान पर एक समय में 5 से ज्यादा लोग न जायें. इस समय सभी कार्ड धारकों को निःशुल्क 05 किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा 1 मई से सभी कार्डधारकों को 1 किलो निःशुल्क दाल भी मुहैया करायी जायेगी.

पोस्टमैन घर-घर पहुंचाएंगे पैसा
उन्होनें जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पैसा पहुंचाने के लिए जनपद के 74 पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को तैनात किया गया हैं, जो गांव-गांव जाकर पैसे बांटनें का कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा महोबा शहर में भी 5 पोस्टमैन इस कार्य के लिए नियुक्त किए गए हैं. इसलिए पैसा निकालने के लिए बैंको में भीड़ न लगाएं, बल्कि पैसा प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी पोस्टमैन को काॅल कर सकते हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आवासित अन्य प्रदेशों के निवासियों व विदेशी नागरिकों को भोजन, सुरक्षा और चिकित्सा आदि सम्बन्धी कठिनाईयों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. अतः किसी भी बाहरी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या है तो वे तत्काल कन्ट्रोल रूम नं. 05281-254901 पर सम्पर्क कर सकता है.

जिलाधिकारी ने दिए ये जरूरी निर्देश
इसी दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को यह निर्देश देते हुए कहा कि उनके यहां से जो लोग दवा लेने आते हैं, उनमें से खांसी, जुकाम और बुखार से सम्बन्धित मरीज के बारे में रिकार्ड बनायें और उन्हे यह सलाह दें कि वे अस्पताल में जाकर अपनी जांच करा लें. इसके अलावा उन्होनें आवश्यक सेवाओं यथा किराना व सब्जी आदि की होम डिलीवरी कार्य में लगे हुए सभी पास धारकों का चेकअप कराये जाने के निर्देश भी जारी किये. उन्होनें जनपदवासियों से यह अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ बहुत ही कारगर है, इसलिए सभी लोग अनिवार्य रूप से इस एप को डाउनलोड करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details