उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: जिलाधिकारी ने वितरित किये कंबल, लाभार्थियों के खिले चेहरे - सर्दी से बचने के लिए बांटे गए कंबल

यूपी के महोबा में भीषण सर्दी का दौर जारी है. ऐसे में सर्दी से बचने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कंबलों का वितरण किया गया. लाभार्थियों का कहना है कि इससे सर्दी से बचाव में काफी राहत मिलेगी.

etv bharat
सर्दी से बचने के लिए बांटे गए कंबल

By

Published : Dec 29, 2019, 9:21 AM IST

महोबा:जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. इस समय न्यूनतम पारा चार डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर गरीब-असहाय लोगों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरित किये गए. कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

सर्दी से बचने के लिए बांटे गए कंबल.

सर्दी से बचने के लिए बांटे गए कंबल

  • जिले में इन दिनों दिन प्रतिदिन गिरता पारा लोगों की मुसीबत बनता जा रहा है.
  • ऐसे हालत में सर्दी से बचने के लिए सरकार द्वारा कम्बल वितरित किये जा रहे हैं.
  • इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील परिसर में कंबल वितरण किए गए.
  • कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी.
  • इस मौके पर लाभार्थियों ने कहा कि इससे लोगों को कुछ राहत तो जरूर मिलेगी.

जिलाधिकारी द्वारा आज हम लोगों को बुलाकर कम्बल दिये गए हैं. इस समय बहुत कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस कम्बल से पूरी सर्दी तो नहीं बच सकती, लेकिन इतना जरूर है कि कुछ राहत जरूर मिलेगी.
-लक्ष्मी प्रसाद, लाभार्थी

सरकार ने प्रत्येक तहसील के हिसाब से 5-5 लाख रुपये कम्बल वितरण के लिए दिए हैं. हमारे यहां तीन तहसील हैं, इसलिए 15 लाख रुपये दिए गए हैं, जिससे कम्बल मंगवाकर वितरित किए जा रहे हैं. इतना पैसा पर्याप्त नहीं था, इसलिये शासन से 15 लाख रुपये और आए हैं, जिससे कम्बल खरीद लिए गए हैं. इन कम्बल के वितरण की ऑनलाइन फीडिंग की जानी है.
-अवधेश कुमार तिवारी, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details