महोबा:जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. इस समय न्यूनतम पारा चार डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर गरीब-असहाय लोगों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरित किये गए. कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
सर्दी से बचने के लिए बांटे गए कंबल
- जिले में इन दिनों दिन प्रतिदिन गिरता पारा लोगों की मुसीबत बनता जा रहा है.
- ऐसे हालत में सर्दी से बचने के लिए सरकार द्वारा कम्बल वितरित किये जा रहे हैं.
- इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील परिसर में कंबल वितरण किए गए.
- कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी.
- इस मौके पर लाभार्थियों ने कहा कि इससे लोगों को कुछ राहत तो जरूर मिलेगी.