उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: डीएम ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

यूपी के महोबा में जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने प्रधानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन कराएं साथ ही इस कार्य में किसी भी तरह की दिक्कत हो, तो जिला प्रशासन को अवगत कराएं.

 dm instructed village heads in mahoba
महोबा डीएम में ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग की

By

Published : May 23, 2020, 9:41 AM IST

महोबा: जिले के डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने कबरई और चरखारी विकासखंड के प्रधानों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर की निगरानी समितियों को एक्टिव करें. इसके साथ ही गांव में अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर कड़ी नजर रखें.

डीएम ने ग्राम प्रधानों को दिए विशेष दिशा-निर्देश
डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने बैठक दौरान कहा बाहर से आए सभी श्रमिकों को शत प्रतिशत रोजगार देने के लिए हर पंचायत में मनरेगा के तहत लगातार काम का सृजन किया जाए. जिनके जॉब कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड तुरंत बनाए जाएं. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि गांव में गरीब लोगों को खाने की समस्या नहीं होनी चाहिए. सरकार खाद्यान्न मुफ्त में दे रही है, फिर भी कोई भूखा हैं तो उसको 1000 रुपये की राहत सहायता दी जाएगी.

ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से लोगों के स्मार्टफोन में अत्यंत लाभकारी आरोग्य सेतु ऐप और आयुष कवच एप अवश्य डाउनलोड करवाएं. उन्होंने प्रधानों से कहा कि गांव की गोशाला में गोवंश के लिए टीन शैड और पानी की समुचित व्यवस्था कराएं. उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में मनरेगा और अन्य कार्य करवाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. साथ ही सभी लोग मास्क और फेस कवर का प्रयोग जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details