महोबा: डीएम ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी, हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी - हेल्पलाइन नंबर
महोबा में लोगों को घर-घर खाना पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, इससे संबंधित सूचना जिलाधिकारी ने जारी की है. साथ ही उन्होंने हर जरूरतमंद के घर खाना पहुंचाने की बात कही है. इसी संबंध में नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है.
जिलाधिकारी.
By
Published : Apr 5, 2020, 2:29 PM IST
महोबा: जिलाधिकारी ने जनपद में खाद्य वितरण नेटवर्क के सम्बंध में जनसामान्य व जरूरतमंद लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केवल भोजन और राशन से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
लोगों को जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में हर एक तहसील और नगर निकाय स्तर पर सामुदायिक किचन संचालित किए गए हैं. इनके माध्यम से जरूरतमंदों को पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. रविवार को 3835 जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई.
मदद के लिए जारी किए गए हैं हेल्पलाइन नंबर साथ ही लोगों को सूचित किया गया कि भोजन और राशन प्राप्त करने में दिक्कत हो तो तत्काल सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को कॉल करें. साथ ही नोडल अधिकारी सत्य प्रकाश शाक्य से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा भोजन से संबंधित विशिष्ट मुद्दों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. प्रदेश स्तर पर सीएम हेल्पलाइन और राहत हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.