महोबा:भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमितों को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया था. इसी के चलते गुरुवार को डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्मित किया गया आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जनसमान्य को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने और उसके खतरे के प्रति सतर्क करता है.
साथ ही इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करता है. डीएम ने कहा कि मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु मोबाइल के एंड्राइड और आईओएस दोनों वर्जनों पर उपलब्ध है. साथ ही लोग इसे एंड्राइड और आईओएस दोनो प्लेटफॉर्म से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव और स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार ने आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप को डेवलप किया गया है, जो कि कोरोना (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की मदद करता है. साथ ही यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में भी अलर्ट जारी करता है.