महोबा: जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने एसपी मणिलाल पाटीदार के साथ कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कमालपुरा और मोहारी जैसे गांवों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इसके अलावा तहसील में पहुंचकर लेखपाल और अन्य कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण कर कार्य के दौरान विशेष सुरक्षा और सावधानी बरतने के निर्देश दिए.
महोबा: डीएम और एसपी ने कमालपुरा और मोहारी गांव का किया भ्रमण - coronavirus case in india
उत्तर प्रदेश के महोबा में जिलाधिकारी ने गांवों में जाकर भ्रमण किया. वहीं लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. साथ ही कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण कर कार्य के दौरान विशेष सुरक्षा और सावधानी बरतने के निर्देश दिए.
![महोबा: डीएम और एसपी ने कमालपुरा और मोहारी गांव का किया भ्रमण dm gave mask and sanitizer to employees](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6798516-514-6798516-1586930789020.jpg)
डीएम ने कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर दिया
इस अवसर पर उन्होंने एसडीएम कुलपहाड़ मो. आवेश की ओर से जनसामान्य में निःशुल्क वितरण हेतु जनसहयोग से इकट्ठे किये गए 1500 राशन किट के लिए उनकी सराहना व्यक्त की. साथ ही जनपद के अन्य लोगों से भी आह्वन किया कि कोविड-19 समस्या के इस दौर में एक दूसरे का सहयोग करें. उन्होंने सभी कर्मचारियों से यह भी कहा कि अपने-अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्प अवश्य इंस्टॉल करें. यह आपको कोरोनावायरस से प्रभावित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर सावधान करेगा.