उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः डीएम और एसपी ने जिला अस्पताल सहित नगर का किया भ्रमण - एसपी द्वार शहर लॉकडाउन का जायजा

महोबा जिले में कोरोना महामारी के चलते डीएम और एसपी ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं इसके बाद दोनों अधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया और लॉकडाउन का जायजा लिया.

डीएम महोबा
डीएम महोबा

By

Published : Apr 30, 2020, 7:22 PM IST

Updated : May 27, 2020, 4:06 PM IST

महोबाः जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी वार्डों को देखा और मरीजों से उनका हाल जाना.

वहीं डीएम ने अस्पताल में मौजूद सभी लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा. डीएम ने सभी चिकित्सकों और स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को इस ऐप के बारे में बताएं और डाउनलोड भी कराएं.

इस अवसर पर जिला अस्पताल स्टाफ को यह निर्देश दिया कि वार्डों में सफाई का विशेष रखें और सभी लोग मास्क लगाएं और अन्य लोगों से मास्क लगाने को कहें. नगर भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने कहा कि जनपद में वही दुकानें खोली जाएं, जिन्हें प्रशासन ने खोलने की अनुमति दी है. इसके अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत रूप से दुकानें खोलने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : May 27, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details