महोबा: कोरोना महामारी (कोविड-19) के दृष्टिगत जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने शहर का भ्रमण किया. इस दौरान कोरोना को रोकने के लिए डीएम ने लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया. साथ ही एसपी ने खुद गाड़ी ड्राइव की.
जिला प्रशासन नगर, तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है. भ्रमण के दौरान डीएम ने बताया कि कोरोना से बचने का मात्र और मात्र एक ही उपाय है कि हम सब घर पर रहें और आवश्यक सेवा लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हर 30 मिनट पर अच्छी तरह से हाथ धोएं और मुंह ढकने के लिए मास्क/अंगौछा/दुपट्टा आदि का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना इत्यादि कार्य घर में ही सम्पन्न करें.