उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: डीएम और एसपी ने किया जिले का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - lockndown secound phase

यूपी के महोबा जिले में लॉकडाउन के दौरान डीएम ओर एसपी ने जिले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैंकों, निजी अस्पताल, मेडिकल स्टोरों के संचालकों के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिन्ग को बनाए रखने के साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए.

dm and sp inspection
डीएम ओर एसपी का निरीक्षण

By

Published : Apr 20, 2020, 7:23 PM IST

महोबा:जिले में लॉकडाउन के द्वितीय चरण में सोमवार से आवश्यक जन उपयोगी सेवाओ में छूट दी गई हैं, जिसे देखते हुए डीएम और एसपी ने मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइन देखकर नाराजगी जाहिर की और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए.

लोगों को दी सख्त हिदायत

डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना वजह बाहर न निकलें और घर पर ही रहें ताकि वे अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें. इसके साथ ही डीएम ने निजी अस्पताल में लगी भीड़ को देखकर काफी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिन सेवाओं को जारी रखने की अनुमति दी गई है, उनके संचालक यदि लॉकडाउन का पालन कराने में असमर्थ होंगे तो उनके संस्थान बंद कराते हुए उनके विरुद्ध महामारी को बढ़ावा देने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51-60 एवं आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण दौरान डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने मेडिकल स्टोर मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि खांसी और जुकाम से संबंधित मरीज को सीधे जिला चिकित्सालय भेजें. स्वयं डॉक्टर बनने का प्रयास न करें और न ही किसी को दवा दें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सभी मेडिकल स्टोर संचालक अपने-अपने यहां पर एक रजिस्टर बनाएंगे, जिस पर वे खांसी और जुकाम से संबंधित मरीज का नाम और पता नोट करेंगे और साथ ही इस बारे में प्रशासन को भी अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details