उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: DM और SP ने बगरौनी चेकपोस्ट का लिया जायजा - डीएम और एसपी ने बगरौनी चेकपोस्ट का जायजा लिया

महोबा में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर रोक लगाने के लिए बनाए गए बगरौन यूपी-एमपी बॉर्डर पर चेकपोस्ट का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी और एसपी पहुंचे. इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों को आवाजाही करने वाले लोगों का नाम, पता रजिस्टर में दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए.

etv bharat
डीएम और एसपी ने बगरौनी चेकपोस्ट का जायजा लिया

By

Published : Apr 24, 2020, 12:10 PM IST

Updated : May 27, 2020, 3:26 PM IST

महोबा: लॉकडाउन के बावजूद अन्य राज्यों से प्रवासियों का आना जारी है. इनकी आवाजाही पर रोक लगााने के लिए महोबकंठ के निकट बगरौनी यूपी एमपी बॉर्डर पर चेकपोस्ट बनवाया गया है, जिसका गुरुवार को जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बगरौनी बॉर्डर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि जनपद में आवाजाही करने वाले लोगों का नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित किया जाए.

ड्यूटी में लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बॉर्डर क्षेत्रों में तैनात किए गए मजिस्ट्रेटों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी में लापरवाही न करें और प्रतिस्थानी आने के उपरांत ही ड्यूटी छोड़ें. यदि कोई भी वाहन बॉर्डर पर बिना अंकन के जनपद की सीमा में पाया जाता है तो सम्बन्धित मजिस्ट्रेट और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : May 27, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details