महोबा:कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये सरकार ने लॉकडाउन जारी किया है. इस दौरान दूसरे राज्यों से आने वालों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसी क्रम में लॉकडाउन के दौरान जनपद में बाहर से आये 85 लोगों को सामान्य जांच के बाद जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ में क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी लोगों की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी और एसपी ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम मो. अवेश, सीओ अवध सिंह, तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा आदि लोग मौजूद रहे.
महोबा: डीएम-एसपी ने क्वारंटाइन सेंटर जाकर जाना मजदूरों का हाल - कोरोना वायरस
महोबा में दूसरे राज्यों से आए 85 मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया था. इन मजदूरों की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी और एसपी ने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को साफ-सफाई और क्वारंटाइन सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
![महोबा: डीएम-एसपी ने क्वारंटाइन सेंटर जाकर जाना मजदूरों का हाल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6912313-159-6912313-1587654972278.jpg)
डीएम और एसपी ने क्वॉरंटीन सेंटर जाकर मजूदरों का जाना हाल
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम मो. अवेश को निर्देशित किया कि क्वॉरंटाइन किए गए लोगों के खाने-पीने का ध्यान रखें और क्वारन्टीन सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें. इसके साथ ही सेन्टर में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं.
Last Updated : May 27, 2020, 3:29 PM IST