महोबा: जिले के डीएम और पुलिस अधीक्षक ने महोबा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों के पहुंचने पर की स्क्रीनिंग, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रवासी मजदूरों में कोरोना से सम्बंधित लक्षण पाए जाने पर उनकी सैम्पलिंग की जाएगी. उन्हें अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावास और डीएवी इंटर कॉलेज में बनाये गए आश्रय स्थल में रखा जाएगा. लक्षण न पाए जाने पर होम क्वारंटाइन के लिए उन्हें उनके गंतव्य तक बस के माध्यम से भेजा जाएगा.