उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा रेलवे स्टेशन पहुंचे डीएम-एसपी, सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर

उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर डीएम और एसपी ने स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम और एसपी ने अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

डीएम ने महोबा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
डीएम ने महोबा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

By

Published : May 22, 2020, 9:44 AM IST

महोबा: जिले के डीएम और पुलिस अधीक्षक ने महोबा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों के पहुंचने पर की स्क्रीनिंग, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

महोबा रेलवे स्टेशन.

इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रवासी मजदूरों में कोरोना से सम्बंधित लक्षण पाए जाने पर उनकी सैम्पलिंग की जाएगी. उन्हें अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावास और डीएवी इंटर कॉलेज में बनाये गए आश्रय स्थल में रखा जाएगा. लक्षण न पाए जाने पर होम क्वारंटाइन के लिए उन्हें उनके गंतव्य तक बस के माध्यम से भेजा जाएगा.

डीएम अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने ड्यूटी में तैनात किए गए नोडल अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हों और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए.

उन्होंने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा के साथ-साथ उनका पूरा ख्याल रखा जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी श्रमिक को किसी प्रकार की समस्या न हो.

ये भी पढ़ें-महोबा में मदर टेरेसा फाउंडेशन ने प्रवासी मजदूरों को दिया भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details