उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: जिला उप कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे DM - डीएम ने जिला उप कारागार का किया निरीक्षण

यूपी के महोबा जिले में डीएम और एसपी संयुक्त रूप से उप कारागार तथा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिया कि कोरोना वार्ड की नियमित सफाई की जाए. सभी क्वारंटाइन लोगों के लिए मास्क एवं सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाए.

जिला उप कारागार का निरीक्षण पहुंचे डीएम.
जिला उप कारागार का निरीक्षण पहुंचे डीएम.

By

Published : Apr 10, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 9:47 PM IST

महोबा:कोरोना (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने सामूहिक रूप से जिला उप कारागार तथा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर को निर्देशित किया कि जेल के अंदर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. साथ ही बंदियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं.

जिला उप कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम.

झांसी मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना सैंपल की जांच

डीएम ने डिप्टी जेलर से कहा कि खाना बांटते समय एक जगह पर भीड़ इकठ्ठा न हो. साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में कोरोना आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान सीएमएस को निर्देश दिया कि कोरोना की जांच अब झांसी मेडिकल कॉलेज में भी होने लगी है. इसलिए वहां बात कर महोबा से सैंपल भेजना सुनिश्चित करें. ताकि समय की बचत हो सके.

जिला अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम.

क्वारंटाइन लोगों को मिले नियमित मास्क एवं सैनेटाइजर-डीएम

फिलहाल अभी तक महोबा जिले से जांच के सैंपल सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान इटावा में भेजे जा रहे हैं. सैंपल की स्थिति पूछने पर सीएमएस डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि गुरुवार तक कोरोना संदिग्ध सात लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जबकि दो लोगों के सैंपल शुक्रवार को लिए गए हैं. जिलाधिकारी ने सीएमएस को यह भी निर्देश दिया कि कोरोना वार्ड की नियमित सफाई की जाए. सभी क्वारंटाइन लोगों के लिए मास्क एवं सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाए.

Last Updated : Apr 10, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details