उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे DM - coronavirus treatment

यूपी के महोबा जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने जिलाधिकारी और एसपी जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना जांच किट सहित अन्य सुविधाओं के बारे में सीएमएस डॉ. आरपी मिश्रा से पूछताछ की.

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते डीएम.
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते डीएम.

By

Published : Apr 14, 2020, 1:16 PM IST

महोबा: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के मद्देनजर जिलाधिकारी महोबा अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते डीएम, एसपी.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना जांच किट सहित अन्य सुविधाओं के बारे में सीएमएस डॉ. आरपी मिश्रा से पूछताछ की. साथ ही यह निर्देश दिया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों के जिला अस्पताल आने पर परीक्षण के बाद उनकी उचित देखभाल की जाए. साथ ही जिला अस्पताल में विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाए.

होम क्वारेंटाइन की सलाह

जिलाधिकारी ने संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर पर 14 दिन की अवधि पूर्ण करने के बाद चिकित्सकीय जांच में निगेटिव पाये गये व्यक्तियों से अपील की है कि वह खुद को फिर से 14 दिन की अवधि के लिये होम क्वारेंटाइन जरूर करें. ताकि कोरोना से जनपदवासियों की 100 फीसदी सुरक्षा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details