महोबाः कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया. उन्होंने अन्य जनपदों व प्रदेशों से आने वाले लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए हमीरपुर-राठ की सीमा से लगे हुए छानी खुर्द, शबुआ, बमहौरी कलां, अनघौरा,गौरहारी,गुढ़ा आदि गांवों में लॉकडाउन की स्थिति जानी. उसके बाद किसान साधन सहकारी समिति धनुषधारी चरखारी में संचालित गेंहू क्रय केंद्र, लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र एवं गंगा सिंह इंटर कॉलेज में स्थापित क्वारेंटाइन केंद्र का निरीक्षण किया.
हमीरपुर-महोबा सीमा से लगे गांवों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण - कोरोना वायरस
महोबा में लॉकडाउन का जायजा लेने डीएम-एसपी हमीरपुर महोबा सीमा से लगे गांव पहुंचे. इस दौरान जिले में बने क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने लोगो की धैर्य एवं लॉकडाउन में उनके द्वारा किये जा रहे सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम लोग कोरोना को हराने में सफल होगें. कोरोना से किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है बल्कि खांसी, जुकाम, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत होने पर तुरंत अस्पताल में संपर्क करें.
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे बाहर से आने वालों की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराएं. सभी लोग घरों में ही रहें तथा समय का सदुपयोग करते हुए अपने बच्चों को पढ़ाएं. बच्चों में संस्कार विकसित करने के लिए रामायण व महाभारत जैसे टीवी धारावाहिक देखें. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोग घर में ही योगा करें. बॉर्डर गांवों के निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि जनपद में आने वाले लोगों को रजिस्टर्ड अवश्य किया जाए.