महोबा: यूपी में 29 अप्रैल यानी आज आखिरी और अंतिम चरण का मतदान किया जा रहा है. प्रदेश में दो मई को एक साथ वोटों की गणना होगी. इसी क्रम में महोबा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. गुरुवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दल-बल के साथ मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया.
चार ब्लॉक में होगी मतगणना
जनपद में पहले चरण में 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान सम्पन्न कराया गया था. मतदान के बाद मतपेटियों को चारों ब्लॉकों में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम में रखा गया था, जिनमें बंद मतों की गणना दो मई को होगी. डीएम सतेंद्र कुमार और एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जैतपुर ब्लॉक के मतगणना स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कुलपहाड़, पनवाड़ी ब्लॉक के मतगणना स्थल नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी, कबरई ब्लॉक के मतगणना स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज महोबा व चरखारी ब्लॉक के मतगणना स्थल राजकीय महिला पॉलिटेक्निक चरखारी का निरीक्षण किया.