उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: ठंड की चपेट में जिला समाज कल्याण अधिकारी, अस्पताल में भर्ती - दर्द व ब्लड शुगर

उत्तर प्रदेश के महोबा में ठंड का कहर जारी है. ठंड से बीमार लोगों की अस्पताल में संख्या बढ़ गई है. ठंड से जिला समाज कल्याण अधिकारी की भी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

etv bharat
ठंड की चपेट में आए महोबा के जिला समाज कल्याण अधिकारी.

By

Published : Jan 1, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 5:05 PM IST

महोबा: जिले में ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है. पारा गिरने से प्रत्येक दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं. जिला समाज कल्याण अधिकारी भी ठंड की चपेट से बीमार पड़ गए. आनन-फानन में विभागीय कर्मचारियों ने अधिकारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज जारी है.

जिला समाज कल्याण अधिकारी का अस्पताल में चल रहा इलाज.

जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की ठंड से अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें: महोबा: जिलाधिकारी ने वितरित किये कंबल, लाभार्थियों के खिले चेहरे


जिला अस्पताल के डॉ. ए.के सक्सेना ने बताया कि अचानक ठण्ड बढ़ जाने के कारण जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की तबीयत खराब हुई है. वे पहले से ही बीमार रहते हैं. अचानक सीने में दर्द व ब्लड शुगर बढ़ने से रक्तचाप बढ़ गया. उनका उपचार जारी है.

Last Updated : Jan 1, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details