महोबा: जिले में ठंड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है. पारा गिरने से प्रत्येक दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं. जिला समाज कल्याण अधिकारी भी ठंड की चपेट से बीमार पड़ गए. आनन-फानन में विभागीय कर्मचारियों ने अधिकारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज जारी है.
जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की ठंड से अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.