उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबाः डोर टू डोर खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले वाहनों को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी - lockdown news

यूपी के महोबा में जिलाधिकारी ने डोर टू डोर खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई. लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि लोगों के दैनिक जरूरतों का सामान घर-घर पहुंचाया जाएगा.

mahoba news
डोर टू डोर खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाते जिलाधिकारी.

By

Published : Mar 31, 2020, 11:53 AM IST

महोबाः जिले में उदल चौक चौराहे पर जिलाधिकारी ने 12 से अधिक खाद्य वस्तुओं से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाई. यह वाहन डोर टू डोर जाकर लोगों को दैनिक वस्तुओं की पूर्ति करेंगे. लॉकडाउन के चलते दुकानों पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घर से बाहर ना आना पड़े. इसलिए डोर स्टेप डिलीवरी का प्रयास किया जा रहा है. लोग कोरोना की गंभीरता को समझें तथा बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशाषन लगातार प्रयास कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- महोबा: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने शहर की सड़कों को किया सैनेटाइज

प्रत्येक सेवा के लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं. रसोई गैस आदि भी मंगाने के लिए संबंधित एजेंसियों को कॉल करें. आपको घर पर ही गैस उपलब्ध कराई जाएगी. जिलाधिकारी ने दूसरे जनपदों से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लोग बाहर से आ रहे हैं. उनकी सामान्य चेकिंग की जा रही है तथा उनके खाने, पीने, रहने हेतु जिले भर के रैन बसेरों, जीजीआईसी और अन्य कॉलेज में व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details