उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में बाढ़ नियंत्रण के लिए बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक - सीडीओ हीरा सिंह

यूपी के महोबा में बाढ़ नियंत्रण के लिए बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम अवेधश कुमार तिवारी ने की. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए, ताकि बरसात में दिक्कत न हो.

etv bharat
बाढ़ नियंत्रण बैठक.

By

Published : May 26, 2020, 7:58 PM IST

महोबा: जिले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ नियंत्रण हेतु बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक हुई. डीएम अवेधश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में सीडीओ भी उपस्थिक रहे.

बैठक में जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और सीडीओ हीरा सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जनपद में जहां भी बाढ़ चौकियां स्थापित हैं, वहां पर समय से कर्मचारियों को तैनात करके दूरभाष नंबर भी अंकित करा दें. अपर जिला मजिस्ट्रेट से संपर्क करके बाढ़ राहत योजना से सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली जाए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए.

तहसीलों में बाढ़ कंट्रोल रूम की व्यवस्था के निर्देश

डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व सभी कूपों में ब्लीचिंग पाउडर का घोल डलवा दें. उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बांधों पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्षों में वायरलेस सेट भी स्थापित कर लिया जाए. सभी तहसीलों में बाढ़ कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाए.

जनपद के अंतर्गत आने वाले बांधों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी कर ली जाए. समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि बांध एवं जलाशयों से जल निस्तारण, सड़क एवं विद्युत बाढ़ के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आदि व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों को जो व्यवस्थाएं दी गई हैं, वे अभी से अपने-अपने कार्यों को कर लें, ताकि बरसात के समय कोई समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details