महोबा:कोरोना वायरस के दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने और ग्रामीण क्षेत्र में लॉक-डाउन की स्थिति जानने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने गांवों का भ्रमण किया. जिले के डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के साथ विकासखण्ड कबरई के 6 गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना के बारे में जागरूक किया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से अनाज/राशन के वितरण के बारे में जानकारी ली और लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कहा. उन्होंने लोगों को बताया कि यह वायरस लोगों के संपर्क में आने से बड़ी तेजी से फैलता है, इसलिए घर से अनावश्यक बाहर न निकलें. उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित न हों और यज्ञ अनुष्ठान,पूजा जैसे कार्य अपने-अपने घर में ही सम्पन्न करें.