उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, परिवाहन विभाग ने कर्मचारियों को मास्क लगाने को कहा - महोबा खबर

यूपी के महोबा में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं परिवाहन विभाग ने अपने चालको- परिचालकों को मास्क देकर सावधानियां बरतने की कहा है. जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर एक वार्ड बनाया गया है.

etv bharat
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Mar 5, 2020, 12:57 PM IST

महोबा: देश मे कोरोना वायरस को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री ने कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाकर सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. जिले में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है तो वहीं परिवाहन विभाग के एआरएम ने अपने चालको- परिचालकों को मास्क देकर सावधानियां बरतने की कहा है.

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट.
  • उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस मिलने को लेकर सरकार ने अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
  • जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जिला अस्पताल में एक वार्ड बनाकर विदेश से आने वाले प्रत्येक नागरिकों की जांच करने को कहा है.
  • इसके अलावा परिवाहन विभाग ने भी अपने कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए मास्क लगाकर गाड़ी चलाने को कहा ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो.

वहीं रोडवेज परिचालक कहते है कि हम लोग बस लेकर दिल्ली जाते है इसलिए हम लोगो को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क दिया गया है.

हमारे यहां से जो चालक-परिचालक दिल्ली बस लेकर जाते है, उन्हें मास्क की व्यवस्था की गई है और उनसे कहा गया कि मास्क लगाकर ही यात्रा करे.
-एके जैन, एआरएम, महोबा

इसे भी पढ़ें-महोबा: सिंचाई विभाग ने बुलडोजर चलवाकर हटवाया अतिक्रमण

वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस कहते है कि शासन द्वारा कोरोना को लेकर निर्देश दिए गए है. जिसमे एक वार्ड बनाया गया है और विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक निगरानी में रख कर उनकी जांच की जाएगी, जिसके लिए हम लोगों ने तैयारी कर ली है.

शासन से कोरोना वायरस को लेकर निर्देश मिले है, जिसमें सभी लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है और सीएमएस को एक वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए है ताकि यदि कोई ऐसा मरीज आता है तो उसका इलाज किया जा सके.
-अवधेश तिवारी, डीएम, महोबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details