उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष, 5 लोग घायल - महोबा चुनावी रंजिश में लड़ाई

महोबा में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 23, 2021, 7:24 PM IST

महोबा: त्रिस्तरीय चुनाव के खत्म होने के बाद भी जीते और हारे प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में दो प्रयाशियों के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:महोबा में गरीबों को मुफ्त में बांटा गया राशन

घायलों का चल रहा इलाज

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालीपहाड़ी का है. जहां बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव में उनके प्रत्याशी को वोट न देने से नाराज एक प्रत्याशी के समर्थकों ने गांव में ही आयोजित शादी समारोह से शिरकत कर लौट रहे दूसरे प्रत्याशी के बाइक सवार समर्थक को रोकरकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक पर हमले की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची उसकी मां और भाई पर भी हमलावरों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां उनका इलाज जारी है. वहीं, दूसरे पक्ष से भी दो लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details