महोबा:पूरे देश मे चल रहे लॉकडाउन से कुछ विभागों को बाहर रखा गया है, जिसमें एक राजस्व विभाग भी है जो जरूरतमन्दों को राहत दे रहे है. इसके बावजूद भी महोबा जिले में ड्यूटी कर रहा पुलिस विभाग राजस्व कर्मियों के साथ अभद्रता कर रहा है. इससे नाराज लेखपाल संघ ने जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
महोबा: लेखपाल और एसआई के बीच हुआ विवाद, राजस्व कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग
महोबा में राजस्व कर्मचारियों और एसआई में विवाद हो गया, जिसके बाद लेखपाल संघ ने उपजिलाधिकारी को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. इस बात को उपजिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया है.
मामला महोबा मुख्यालय के आल्हा चौक का है जहां नरेश कुमार और नरेश चंद्र नामक दो लेखपाल कम्युनिटी किचन से सामान लेकर जरूरतमन्दों को देने जा रहे थे तभी आल्हा चौक पर ड्यूटी कर रहे एसआई महेंद्र सिंह भदौरिया और उनके साथियों ने दोनों लेखपालों से अभद्रता की. जब लेखपालों ने पास दिखाया तो उसे मानने से इनकार कर दिया गया. परेशान हो लेखपाल ने सदर तहसीलदार से इसकी शिकायत की. वे भी मौके पर गए और एसआई से बात की, लेकिन बात न बनी और दोनों के बीच बातों-बातों में झड़प भी हुई. इससे नाराज होकर आज लेखपाल संघ ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौपा है. लेखपालों ने राहत कार्य करने में असमर्थता जाहिर की.
राकेश कुमार उपजिलाधिकारी ने बताया कि आज लेखपाल संघ सौंपा है. पुलिस से हुए विवाद क बारे में बताया गया है. एसआई महेंद्र सिंह भदौरिया और बाकी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही कहा गया वे काम करने असमर्थ रहेंगे अगर इस तरह उन्हे रोका गया. कर्मचारी काफी आहत हैं. फिलहाल, सभी लोग अपनी-अपनी जगह कार्य कर रहे हैं. वे आगे कहते है कि इस सम्बंध में पत्र लिखकर अवगत कराया गया है और सीओ से भी बात हुई, उन्होंने अपनी गलती मानी है और आगे से ऐसी गलती न होने का भरोसा दिलाया है.