महोबा: पुलिस और प्रशासन द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता, मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा आज महोबा पहुंचे. जहां पुलिस लाइन में उनके द्वारा पुलिस लाइन और परेड ग्राउंड के मुख्य द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ ही यातायात जागरूकता के लिए प्रचार वाहनों सहित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान भू माफियाओं के खिलाफ अनशन करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता ने शिकायती पत्र देकर तहरीर के आधार पर भू माफिया के विरुद्ध मुकदमा लिखे जाने की मांग की है, जिस पर डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक को जांच सौपी है.
दरअसल, आज चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा पुलिस और प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने महोबा पहुंचे. जिले में यातायात जागरूकता, मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ. शहर की भटीपुरा चौकी में आयोजित कार्यक्रम में जिले के संभ्रांत लोग भी शामिल हुए. सबसे पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस लाइन और परेड ग्राउंड में बने नए प्रवेश द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया है, जिसके बाद भटीपुरा चौकी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए यातायात जागरूकता, मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा को लेकर एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. गौरतलब है कि रैली में प्रचार वाहन भी शामिल रहे, जिनके माध्यम से आम लोगों को यातायात नियमों के पालन के साथ-साथ मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक करने और साइबर अपराधों से लोगों को बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.