उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद का अमित शाह को पत्र, पूर्व सीएम कल्याण सिंह को राम मंदिर का ट्रस्टी बनाने की मांग - पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को राम मंदिर का ट्रस्टी बनाए जाने की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह.

By

Published : Nov 19, 2019, 12:51 PM IST

महोबा:हमीरपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने गृहमंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को रामलला मंदिर का मुख्य ट्रस्टी बनाये जाने की मांग की. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए राम मन्दिर के लिए अपनी कुर्सी कुर्बान कर दी थी.

पूर्व सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को राम मंदिर का ट्रस्टी बनाने की मांग की.

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक दिन की तिहाड़ जेल में सजा काटी थी
गंगाचरण राजपूत ने भारत सरकार को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को रामलला मंदिर का मुख्य ट्रस्टी बनाये जाने की मांग की. उन्होंने पत्र में लिखा कि कल्याण सिंह ने राम भक्त्तों पर गोली न चलाने का आदेश देकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को न मानते हुए एक दिन की सजा भी तिहाड़ जेल में काटी थी. गंगाचरण ने कल्याण सिंह की कुर्बानी को देखते हुए रामलला मंदिर का मुख्य ट्रस्टी बनाये जाने की अपील की गई है.

पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि कल्याण सिंह ने अपने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जो बलिदान राम मंदिर के लिए दिया था, उसे भुलाया नही जा सकता. इसलिए हमने गृहमंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को रामलला मंदिर का मुख्य ट्रस्टी बनाये जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details