महोबा:क्रेशर और विस्फोटक कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले के 29 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस महकमा नामित आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सका है. मृतक इंद्रकांत के भाई ने मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझ कर केस को लंबा खींचती जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को या तो जल्द गिरफ्तार करके सामने लाये या फिर हम सभी परिवार वालों को मृतक भाई इंद्रकांत के पास ही भेज दे.
महोबा: कारोबारी की हत्या के मामले में मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाए आरोप
उत्तर प्रदेश के महोबा में कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसके बाद मृतक के भाई ने मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया.
पुलिस पर लगे आरोप
क्रेशर और विस्फोटक कारोबारी मृतक इन्द्रकांत त्रिपाठी के बड़े भाई विजयकांत त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा उनके भाई इंद्रकांत त्रिपाठी को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े 29 दिन हो चुके हैं. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी स्थानीय पुलिस आरोपियों को बचाने में लगातार लगी है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को पहले से ही सूचना देकर उन्हें भगा देती है. आरोपियों के साथ काम करने वाले उनके प्रति निष्ठा दिखा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अब ऐसा लगता है कि स्थानीय पुलिस निलंबित तत्कालीन एसपी आरोपी मणिलाल पाटीदार, निलंबित तत्कालीन एसओ कबरई देवेंद्र शुक्ला और निलंबित सिपाही अरुण यादव को कभी गिरफ्तार नहीं कर पाएगी. मृतक कारोबारी के भाई ने मांग की है कि यदि न्याय देना है, तो डीआइजी शलभ माथुर को जांच प्रभारी बनाकर एसटीएफ को इस केस में जोड़ के आरोपियों को गिरफ्तार कराया जाए.