महोबा: जिले के कबरई थाना क्षेत्र स्थित बरबई गांव में मंगलवार को दंपति के शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटके पाए गए. एक साथ पति-पत्नी की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस हत्या और आत्महत्या समेत सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.
मामला कबरई थाना क्षेत्र के बरबई गांव का है. जहां, भूपचन्द्र अनुरागी (26) और उसकी पत्नी गोमती का घर में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि भूपचन्द्र पर गांव के ही साहूकारों का कर्ज था, जिसको लेकर भूपचन्द्र परेशान रहता था. बीती रात दोनों पति-पत्नी अपने घर में सोए थे. सुबह जब भूपचन्द्र की मां ने घर जाकर देखा तो घर के दरवाजे खुले थे. अन्दर का नजारा देखकर मां के होश उड़ गए. मृतक भूपचन्द्र का विवाह 2 साल पहले ही कबरई थानाक्षेत्र के बीला दक्षिण गांव की रहने वाली गोमती के साथ हुआ था. उसके पेट मे गर्भ पल रहा था. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-BJP नेता डॉ. आत्माराम तोमर के मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार