महोबा:दलित युवती के साथ दबंगों ने तमंचे के दम पर 6 महीने तक दुष्कर्म किया. फिर जब उसे गर्भ ठहर गया तो उसका गर्भपात कराने अस्पताल पहुंचे. वहां मंगलवार देर रात गर्भपात के दौरान युवती की मौत हो गई. बुधवार को मामले की सूचना पुलिस को मिली तो वह तहरीर लेकर जांच में जुट गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर नामित आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत मे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रहने वाले दलित परिवार की 20 वर्षीय पुत्री के साथ दबंग द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोप है कि 6 महीने तक आरोपी दबंग शैलेन्द्र विश्वकर्मा तमंचे के बल पर युवती के साथ शारीरिक शोषण करता रहा.
युवती के पिता ने बताया कि 6 महीने पहले पड़ोसी के दबंग युवक ने उसकी बेटी के साथ तमंचा लगाकर खेत में ही दुष्कर्म किया था. उसके बाद से आरोपी युवक अक्सर डरा धमकाकर युवती का यौन शोषण करता रहा. इस दौरान उसके 6 महीने का गर्भ हो गया.