उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अध्यापक के घड़े से पानी पीने पर दलित छात्रा की पिटाई

महोबा के एक स्कूल में दलित छात्रा को अध्यापक ने बेरहमी से इस वजह से पीट दिया क्योंकि उसने अध्यापक के घड़े से पानी पी लिया था. परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.

यह बोले अफसर.

By

Published : May 7, 2022, 6:56 PM IST

महोबाः जिले के एक सरकारी स्कूल में एक दलित छात्रा को अध्यापक ने इस वजह से पीट दिया क्योंकि छात्रा ने उनके घड़े से पानी पी लिया था. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने तहसील दिवस पर इसकी शिकायत अफसरों से की है. परिजनों ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


सदर कोतवाली क्षेत्र के छिकहरा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्रों और अध्यापकों के लिए अलग-अलग घड़े रखे गए हैं. स्कूल में कक्षा सात में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा ने अध्यापकों के घड़े से पानी पी लिया. आरोप है कि इस पर अध्यापक कल्याण सिंह ने छात्रा को पीट दिया. छात्रा ने परिजनों से इसकी शिकायत की. आरोप है कि छात्रा के पिता रमेश कुमार से भी आरोपी अध्यापक ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र भाषा में बात की. इसकी शिकायत तहसील दिवस पर अफसरों से की गई.

यह बोले अफसर.
इस बारे में एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की गई है. इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, एबीएसए गौरव शुक्ल ने मामले की जांच की है. बीएसए गौरव तिवारी का कहना है कि पीड़ित छात्रा समेत छात्रों से पूछताछ की जा रही है. अध्यापक के भी बयान दर्ज किए गए हैं. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details