महोबाः जिले के एक सरकारी स्कूल में एक दलित छात्रा को अध्यापक ने इस वजह से पीट दिया क्योंकि छात्रा ने उनके घड़े से पानी पी लिया था. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने तहसील दिवस पर इसकी शिकायत अफसरों से की है. परिजनों ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
अध्यापक के घड़े से पानी पीने पर दलित छात्रा की पिटाई - primary school news
महोबा के एक स्कूल में दलित छात्रा को अध्यापक ने बेरहमी से इस वजह से पीट दिया क्योंकि उसने अध्यापक के घड़े से पानी पी लिया था. परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.
यह बोले अफसर.
सदर कोतवाली क्षेत्र के छिकहरा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्रों और अध्यापकों के लिए अलग-अलग घड़े रखे गए हैं. स्कूल में कक्षा सात में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा ने अध्यापकों के घड़े से पानी पी लिया. आरोप है कि इस पर अध्यापक कल्याण सिंह ने छात्रा को पीट दिया. छात्रा ने परिजनों से इसकी शिकायत की. आरोप है कि छात्रा के पिता रमेश कुमार से भी आरोपी अध्यापक ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र भाषा में बात की. इसकी शिकायत तहसील दिवस पर अफसरों से की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप