महोबा: जिले में रविवार देर रात बेगार करने से मना करने पर आक्रोशित दबंगों ने जमकर कहर बरपाया. दबंगों ने पत्थरबाजी के साथ-साथ अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. दबंगों ने अपनी दहशत और रौब के लिए तकरीबन 15 मिनट तक फायरिंग की. इस फायरिंग से गांव में सन्नाटा पसर गया.
मामला जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रिहुनिया गांव का है. यहां दबंगों ने गांव में अपना रौब दिखाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाले हरिओम कुशवाहा को दबंग मर्दन सिंह की बेगार न करना महंगा पड़ गया. रास्ते से जा रहे हरिओम कुशवाहा को रोककर दबंग मर्दन सिंह ने अपनी दबंगई दिखाते हुए आटे की बोरी को चक्की से लाने के लिए कहा. इस पर पीड़ित हरिओम ने हाथ में चोट होने के कारण उसकी बेगार करने से मना कर दिया. फिर क्या था, इस पर मर्दन सिंह आग बबूला हो गया और पीड़ित युवक हरिओम को मारने-पीटने लगा. किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर भगा.
पीड़ित अपने परिजनों को कुछ बता पता इससे पहले ही आरोपी दबंग मर्दन सिंह ने उसके दो भाई प्रदीप सिंह और अजय सिंह के साथ मिलकर पीड़ित की छत पर पत्थरबाजी की. देखते ही देखते दबंग बंदूक और तमंचों से फायरिंग करने लगे. दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर में अंधाधुंध फायरिंग की. अंधाधुंध फायरिंग की जद में आकर दो महिलाओं सहित 8 लोग घायल हो गए. गोली लगने और छर्रों की चपेट में आकर पूरा परिवार घायल हो गया. दबंग तकरीबन 15 मिनट तक फायरिंग करते रहे. गांव में अपनी दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. इससे गांव में सन्नाटा पसर गया.