महोबा: जिले के 26वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर बुंदेली कलाकारों ने अपने हुनर की प्रस्तुति पेश कर लोगों को अचंभित कर दिया तो वहीं तलवारों की खनक ने महोबा के शुरवीरों की याद ताजा कर दी. इस मौके पर जिलाधिकारी, लेखिका और फिल्म अभिनेत्री सहित जनपद के गणमान्य नागरिकों व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
महोबा जिले को 1995 में जनपद का दर्जा तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुंदेलों के कड़े संघर्ष के बाद दिया था. तभी से जिले के लोगों के लिए 11 फरवरी की तारीख बहुत खास है. जिले के 26वें स्थापना दिवस के मौके पर बुंदेली समाज के द्वारा 11 योद्धाओं को सम्मानित किया गया तो वहीं मुकुंद फाउंडेशन द्वारा महोबा लोक उत्सव मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि लेखिका एवं फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी रहीं.