उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के दौरान ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता और उसके देवर की पिटाई की

महोबा में शहर कोतवाली क्षेत्र में वैक्सीनेशन कराने के दौरान महिला ग्राम प्रधान (woman gram pradhan) और उसके देवर की पूर्व ग्राम प्रधान के परिवारीजनों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. महिला प्रधान ने कार्रवाई की मांग की है.

मारपीट
मारपीट

By

Published : Aug 4, 2021, 12:07 AM IST

महोबा:शहर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा ग्राम पंचायत के सचिवालय में वैक्सीनेशन कराने के दौरान महिला ग्राम प्रधान और उसके देवर की पूर्व ग्राम प्रधान के परिवारीजनों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. महिला ग्राम प्रधान और उसके परिजनों से मारपीट और अभद्रता करने से आहत महिला प्रधान ने कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

सदर तहसील के पचपहरा गांव की ग्राम पंचायत में कोविड-19 से बचाव को लेकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य चल रहा था. ग्रामीण दो गज दूरी का पालन करते हुए लाइन में लगे हुए थे आरोप है कि इसी दौरान पूर्व ग्राम प्रधान के परिजन धीरज यादव शराब के नशे में धुत होकर वहां आया और गाली-गलौज करने लगा था. इस बात का विरोध करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. दबंगों की करतूत से पूरा परिवार दहशत में है. वहीं, पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देते सदर सीओ रामप्रवेश राय.

पढ़ें:दहेज देना स्वीकार करने के बाद भी पीड़ित के खिलाफ नहीं चलाया जा सकता केस : हाईकोर्ट

महिला ग्राम प्रधान उर्मिला वर्मा ने बताया कि गांव में बने सचिवालय में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा था. तभी पूर्व प्रधान के परिवार का युवक शराब के नशे वहां आया और विवाद करने लगा. इस दौरान उसने हमारे साथ अभद्रता की और हमारे देवर के साथ मारपीट की. सदर सीओ रामप्रवेश राय ने बताया कि ग्राम सचिवालय में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान लगाने को लेकर विवाद हो गया. महिला ग्राम प्रधान सहित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले की जांच की जा रही है. 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details