महोबा: जिले के अजनर थाना क्षेत्र में एक दलित के युवक के साथ दबंगों ने ऐसी हैवानियत की जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दबंगों ने नशे की हालत में युवक के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी. इसके बाद उसे धमकी दी कि किसी से कुछ बताया तो जान से मार देंगे. धमकी से भयभीत युवक ने कुछ घंटे तक किसी से कुछ नहीं बताया. लेकिन जब उसे असहनीय दर्द हुआ तो घटना का खुलासा हुआ. युवक की हालत देखकर परिजनों में आक्रोश पनप गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले गई, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
अजनर थाना क्षेत्र निवासी अनुसूचित जाति का एक युवक शौच क्रिया के लिए गांव के बाहर जा रहा था. आरोप है कि कुछ लोग रास्ते में नशे का सेवन कर रहे थे. उन लोगों ने उसे रोक लिया. आरोप है कि उन लोगों ने शराब की बोतल युवक के प्राइवेट पार्ट में डाल दी. साथ ही चीखने-चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी.