महोबाः जिले का माहौल खराब करने के लिए अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा समेत हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया. इस सूचना लगते ही बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. लोगों का आक्रोश देखकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. वहीं, बीएसपी के जिलाध्यक्ष और संगठन के लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात अराजक तत्त्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर एडीएम व एएसपी सहित शहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
शरारती तत्वों की यह करतूत महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कल्याण सागर इलाके की है. वहां स्थापित आंबेडकर प्रतिमा सहित हिंदू प्रतिमाओं को खंडित कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसकी सूचना लगते ही बीएसपी, भीम आर्मी सहित हिंदू संगठन बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. एडीएम सहित एएसपी सत्यम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. आशंका जताई जा रही है कि शराबियों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया होगा.
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावा बीएसपी के जिलाध्यक्ष और भीम आर्मी के लोगों से प्रार्थना पत्र लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ताकि खंडित प्रतिमाओं को फिर से स्थापित कराया जा सके. बजरंग दल जिला संयोजक विपिन भदौरिया ने शरारती तत्वों पर कार्यवाही को लेकर एक लिखित तहरीर शहर कोतवाली पुलिस को दी है. वहीं बीएसपी के जिला अध्यक्ष राजेश सिद्धार्थ द्वारा भी ज्ञापन के माध्यम से आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग कर दी. सभी संगठनों ने शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है.