उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में आंबेडकर समेत हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाएं खंडित, तनाव - महोबा की ताजी खबर

महोबा में आंबेडकर समेत हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित होने से तनाव फैल गया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 7:35 PM IST

महोबाः जिले का माहौल खराब करने के लिए अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा समेत हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया. इस सूचना लगते ही बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. लोगों का आक्रोश देखकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. वहीं, बीएसपी के जिलाध्यक्ष और संगठन के लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात अराजक तत्त्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर एडीएम व एएसपी सहित शहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.


शरारती तत्वों की यह करतूत महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कल्याण सागर इलाके की है. वहां स्थापित आंबेडकर प्रतिमा सहित हिंदू प्रतिमाओं को खंडित कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसकी सूचना लगते ही बीएसपी, भीम आर्मी सहित हिंदू संगठन बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. एडीएम सहित एएसपी सत्यम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. आशंका जताई जा रही है कि शराबियों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया होगा.

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावा बीएसपी के जिलाध्यक्ष और भीम आर्मी के लोगों से प्रार्थना पत्र लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ताकि खंडित प्रतिमाओं को फिर से स्थापित कराया जा सके. बजरंग दल जिला संयोजक विपिन भदौरिया ने शरारती तत्वों पर कार्यवाही को लेकर एक लिखित तहरीर शहर कोतवाली पुलिस को दी है. वहीं बीएसपी के जिला अध्यक्ष राजेश सिद्धार्थ द्वारा भी ज्ञापन के माध्यम से आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग कर दी. सभी संगठनों ने शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है.

इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम बताते हैं कि अंबेडकर प्रतिमा सहित हिंदू प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा था. वहां मौजूद सभी संगठनों के लोगों से वार्तालाप कर मामले को शांत करा दिया गया. खंडित मूर्तियों को सही कराया जा रहा है. इसके अलावा जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर इस करतूत को करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद और अशरफ को यूपी विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि, हंगामेदार रही सत्र की शुरुआत

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बाद भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को सजा से मिली राहत, सांसदी पर खतरा टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details